Our social:

Tuesday, May 9, 2017

भीषण गर्मी में जलापूर्ति की समस्या से परेशान हैं झारियावासी।

झरिया : जामाडोबा जल संयंत्र में बिजली संकट से आए दिन जलापूर्ति में व्यवधान हो रहा है। समस्या का समाधान नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। लाखों की आबादी जलापूर्ति प्रभावित होने से हलकान है। सोमवार को संयंत्र में बिजली संकट के कारण सोमवार की शाम व मंगलवार की सुबह झरिया शहर में जलापूर्ति नहीं हुई।
भीषण गर्मी में जलापूर्ति नहीं होने से लिलौरी पथरा, सब्जी बागान, कोयरीबांध, पोद्दारपाड़ा समेत अन्य इलाके के लोगों में हाहाकार मचा है। जल संयंत्र के अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि बिजली संकट से जलापूर्ति में परेशानी हो रही है। मोटर पंप के चलाने पर बिजली की लाइन बार-बार ट्रिप कर जाती है। जानकारी बिजली विभाग के पदाधिकारियों को दी गई। कहा कि नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। पर उससे अभी बिजली नहीं दी जा रही है। उससे बिजली आपूर्ति शुरू होने के बाद स्थिति में सुधार हो सकेगा। हालांकि बिजली आपूर्ति होने के बाद शाम को शहर में जलापूर्ति हुई। तब लोगों ने राहत की सांस ली। इधर झरिया के अशोक साव, आयुष कुमार, जिमी, रीना देवी आदि ने बिजली विभाग से माडा को सुचारु रूप से बिजली आपूर्ति करने की मांग की है। ताकि जलापूर्ति में गर्मी के दौरान व्यवधान नहीं हो। झरिया में विद्युत सेंटर में रात को भी एक कर्मी की नियुक्ति की मांग की है। ताकि बिजली गुल होने पर रात में ही उसे ठीक किया जा सके।

0 comments: