Our social:

Tuesday, May 9, 2017

आरएसपी कॉलेज व माडा जलागार को भूमिगत आग से बचाने को लेकर भाजयुमो प्रतिनिधियों द्वारा बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय में वार्ता की गयी।


झरिया, धनसार ।आरएसपी कॉलेज व माडा जलागार को भूमिगत आग से बचाने, झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर कोयला लोड हाइवा के आवागमन से फैल रहे प्रदूषण की रोकथाम को लेकर मंगलवार को भाजयुमो प्रतिनिधियों ने बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम पीके दुबे व राजापुर परियोजना के पीओ विद्याचल सिंह से वार्ता की। भाजयुमो के अभिषेक सिंह ने कहा कि कॉलेज व जलागार को बचाने के लिए प्रबंधन गंभीर नहीं है। बोरहोल पाइप की चोरी होने व माडा को पानी का बिल नहीं दिए जाने से पानी डालने का काम प्रभावित हो रहा है। नाइट्रोजन डालने का काम बंद है। झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर राजापुर परियोजना के कोयला लोड हाइवा चलते हैं इससे प्रदूषण फैल रहा है। लोग बीमार हो रहे है। हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। प्रबंधन गंभीर नहीं हुआ तो आंदोलन होगा। जीएम ने कहा कि कॉलेज व जलागार बचाने के लिए हम गंभीर हैं। सभी बोरहोल में पानी डाला जा रहा है। कॉलेज व आसपास के चार बोरहोल में 10 टैंकर नाइट्रोजन डाल चुके हैं। सिंफर का निर्देश मिला है माह के अंत तक चौदह नंबर बोरहोल को शुरू कर उसमें नाइट्रोजन डालेंगे। कोयला लोड हाइवा में तिरपाल लगवाया जाएगा। मार्ग पर पानी छिड़काव भी कराएंगे। जितेंद्र प्रसाद, मेघु यादव, राजेश बाउरी, शिवम कुमार, शिवा चौबे, जीतू साव, सचिन तिवारी, मुकेश, पवन, गोपाल, मनीष पांडेय आदि थे।

0 comments: