सामाजिक संस्था युथ कॉन्सेप्ट द्वारा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
झरिया ।सामाजिक संस्था यूथ कांसेप्ट की ओर से मंगलवार को कतरास मोड़ में निःशकक्तता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। संस्था अध्यक्ष एम असलम शादमानी ने यूथ कांसेप्ट की ओर से निःशक्त जनों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। कहा कि निःशक्त हमारे समाज का अहम अंग हैं। इन्हें समानता का अवसर मिलना चाहिए। इनके दुख दर्द में हम सब भागीदारी निभाएं। डॉ. एम समीर ने कहा कि निःशक्तजनों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा है। उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। संस्था इनकी समस्याओं के समाधान को हर उपाय कर रही है। हुसैनाबाद में रहनेवाले मोहम्मद कमरुद्दीन अंसारी को श्रवण यंत्र दिया गया। महताब आलम, नदीम, इकबाल, अशफाक हुसैन, समावेशी शिक्षा के अखलाक अहमद आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment