Our social:

Monday, May 8, 2017

आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के लिए इंडिया टीम की घोषणा,गंभीर पंत को जगह नहीं मिली।

 नई दिल्ली. 1 जून से शुरू होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सोमवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों की घोषणा की गई। इस बार टीम में रोहित शर्मा और शिखर धवन की वापसी हुई है। रोहित शर्मा नवंबर, 2016 से चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर थे। उन्होंने आखिरी वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ अक्टूबर में खेला था। वहीं, धवन ने आखरी बार इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में 2 वनडे मैच खेले थे। 

गंभीर-पंत को इस बार टीम में नहीं मिली जगह।

आईपीएल में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के विकेटकीपर-बैट्समैन रिषभ पंत को टीम में जगह नहीं मिली है। उनके अलावा सीनियर इंडियन क्रिकेटर गौतम गंभीर को भी टीम में जगह नही दी गयी हैं। आईपीएल में उनके खेल को देखते हुए कहा भी गया था कि गंभीर अच्छे फॉर्म में हैं और चैम्पियंस ट्रॉफी में उन्हें मौका दिया जाना चाहिए।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नाम- विराट कोहली(कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी(विकेटकीपर), युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मनीष पांडे।

0 comments: