Our social:

Tuesday, May 9, 2017

जागृति संस्था द्वारा धनबाद हवाई अड्डा की माँग को लेकर बैठक की गई।

धनबाद।जागृती संस्था (बेटी बचाओ अभियान) की बैठक की गई ।जिसकी अध्यक्षता विक्रम वर्मा ने की। बैठक के आयोजनकर्ता शादाब कमाल (धनबाद नगर प्रभारी) ने  कहा कि धनबाद में हवाईअड्डा की मांग जायज है और धनबाद हवाईअड्डा  के लिए हर रूप से तैयार है । इसके बावजूद हवाईअड्डा का धनबाद से बोकारो में परिवर्तन समझ से परे है । बैठक में ये निर्णय लिया गया कि जागृती संस्था के द्वारा धनबाद में व्यापक रूप से हस्ताक्षर अभियान चलया जायेगा । धनबाद उपायुक्त के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री तक धनबाद की जनता की आवाज़ पहुचायेंगे । बैठक में शान, शाहरुख, अरमान, गौतम, अरमान खान, मिथुन आदि विशेष रूप से मौजूद थे ।
विक्रम वर्मा
संस्थापक व अध्यक्ष
जागृती संस्था (रजि.)

-धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट

-छायाकार संतोष कुमार यादव

0 comments: