Our social:

Wednesday, June 7, 2017

धनबाद डीआईजी ने लोगों से जुट थैलों के उपयोग करने की अपील की।

डीआईजी साकेत कुमार सिंह  ने लोगों से जुट बैग इस्तेमाल करने की अपील। 
धनबाद।डीआईजी साकेत कुमार सिंह ने दसवीं और बारहवीं के मेधावी छात्रों को  सम्मानित किया और आगे की पढ़ाई जारी रखने के साथ साथ निश्चित लक्ष्य चुनने का सुझाव दिया।धनबाद डीआईजी ने फूसरो ,धनबाद और अलग शहरों में  समाधान संस्था के कार्य की सराहना करते हुए कहा शिक्षा का दान देकर समाधान एक नए समाज का निर्माण कर रहे हैं l


पर्यावरण के सुधार व बचाव हेतु बोकारो में एक  मुहीम चलाया गया। जिसमें जिन राहगीरों के हाथ में प्लास्टिक कैरी बैग या थैले थे ।उन्हें जूट के थैले दिए गए और उनसे गुजारिश की गई कि वह प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग ना करें।साथ 1000 जुट के थैलों का वितरण भी किया गया।प्लास्टिक से हमारा पर्यावरण को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है और यह गंदगी का मुख्य कारण है। अगर इसे बंद ना किया जाए तो आने वाले समय में यह एक भयंकर रुप लेगा l
मौके पर दीपा सिंह, आपदा परवीन, रविंदर ,अविनाश , प्रतीक भोला, राजा, प्रियंक और अन्य मौजूद थे।

0 comments: