Our social:

Monday, June 5, 2017

साकार इंडिया ने वृक्षारोपण कर लोगों को दिया पर्यावरण संदेश।


आज विश्व् पर्यावरण दिवस के अवसर पर साकार इंडिया टीम के बच्चों ने धनबाद के विभिन्न स्थलो पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया । बच्चों ने समाज  को यह बताने की कोशिश की कि आज पर्यायरण  इतना दूषित हो  गया है ।लोगो का साँस लेना मुश्किल हो गया है। इस वजह से कई प्रकार की जाटिल बीमारी से लोग ग्रसित हो रहे है ।इसलिए सभी को पर्यावरण की स्वछता पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए ।यह तभी संभव होगा जब सभी लोग पेड़ पौधे ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लगायेगे। आज हम लोग संकल्प ले की हर साल एक पेड़ जरूर लगाएंगे।इस कार्यक्रम में साकार इंडिया के कैलाश कुमार,शिशिर मुसिब ,सरजीत धर्मेर्देर अग्रहरि इंदरजीत ,काव्या ,सोनी ,सिमरन,केशु, स्वाति , सलोनी।आदि 30 लोग मौसूद थे

0 comments: