Our social:

Thursday, June 1, 2017

12 वर्ष की उम्र में पिता की मौत ने बदल दी सपना चौधरी की ज़िंदगी।


सपना चौधरी का जन्म 25 सितंबर 1990 को रोहतक हरियाणा में हुई।परिवार मध्यमवर्गीय और पिता एक निजी कम्पनी में कार्यरत थे।सब कुछ सामान्य था।पर,सपना जब 12 वर्ष की हुई।पिता की मौत ने परिवार को तोड़ दिया।माँ और भाई बहनों का सारा दायित्व सपना के ऊपर आ गया।फिर शुरू हुआ सपना के गायिकी और डांस का सफर।घर की ज़िम्मेदारी के लिए स्टेज में गाना और डांस करना शुरू कर दिया।तब से आज तक सपना इससे जुड़ी हुई हैं।बीच मे कई विवाद भी हुए।पर आज बॉलीवुड सेलिब्रिटी नहीं होने के बावजूद सपना के फैंस की कमी नही हैं।जब स्टेज पर सपना के गीत गूँजते हैं और सपना के कदम जब थिरकते हैं।तो भीड़ बेकाबू हो जाती हैं।आज हरियाणा की टॉप चर्चित सिंगर डांसर में से एक हैं सपना चौधरी।




0 comments: