Our social:

Friday, June 2, 2017

कॉल सेन्टर में काम कर बॉलीवुड में बनाई अपनी पहचान।

जीशान कादरी का जन्म 18 मार्च 1983 को वासेपुर धनबाद में हुआ।पिता सयेद इमरान कादरी एक इंजीनियर हैं।बॉलीवुड में आज इनके नाम के चर्चे एक्टर डायरेक्टर प्रोड्यूसर और राइटर के रूप में होती ही रहती हैं।स्कूल तक की पढ़ाई लिखाई वासेपुर से ही करने के बाद मेरठ दीनदयाल उपाध्याय  मैनेजमेंट कॉलेज से बीबीए किया।फिर दिल्ली चले गए।यहाँ कई सालों तक कॉल सेन्टर में काम करते रहें।लेकिन,लेखनी के जुनून ने जीशान के कदम मुम्बई की ओर चल दिये।मुम्बई में कई डायरेक्टर प्रोड्सर से मुलावत भी किये।।पर,बात नह नहीं बनी।एक दिन अचानक जीशान की मुलाक़ात अनुराग कश्यप से होती हैं।जीशान की कहानी अनुराग को बहुत पसंद आती हैं।फिर एक दौर शुरू होता हैं।जीशान का फिल्मी सफर चल पड़ता हैं।


2012 में गैंग्स ऑफ वासेपुर फ़िल्म बनी।फिल्म के कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।इसके बाद मेरठिया गैंगस्टर,रिवाल्वर रानी जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया।साथ ही कई फिल्मों में अभिनय भी किया।



0 comments: