Our social:

Tuesday, April 25, 2017

दिव्यांग बच्चों से मिलने मॉडल निधि जायसवाल पहुँची पहला कदम स्कूल।

धनबाद।पहला कदम दिव्यांग स्कूल पहुँची मिसेस इंडिया में फोटोजेनिक का खिताब जीतने वाली निधि जायसवाल।पहला कदम स्कूल में डांस पतियोगिता का प्रोग्राम भी किया गया। जिसमे अवल्ल हुए खुबू कुमारी,सेकंड में आई ज्योति कुमारी थर्ड अभिषेक कुमार, इन दिव्यांग बच्चों ने सब का दिल जीत लिया।
पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने निधि जायसवाल का स्वागत किया।
दिव्यांग बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। जिसे देखकर निधि जायसवाल दंग रह गई। निधि जायसवाल को यकीन ही नही हुआ की ये दिव्यांग बच्चें ना बोल पाती है, ना सुन पाते है। फिर भी ये बच्चें इतना अच्छा डांस कर रहे है। ऐसा देखकर कोई नही बोलेगा की ये दिव्यांग बच्चें है ।मुझे पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों से मिलकर काफी खुश हुई।
पहला कदम स्कूल की संचालिका  अनिता अग्रवाल की कार्य की खूब तारीफ की गयी। निधि जायसवाल पहला कदम स्कूल की सदस्य भी बनी।
निधि जायसवाल से मीडिया से कहा मैं जब भी धनबाद आउंगी ।तो पहला कदम स्कूल आउंगी। हम से जो होगा मैं पहला कदम स्कूल के लिए करूँगी।
इन बच्चों  के लिए  हमलोग नहीं करेंगें तो कौन करेगा।मीडिया के जरिये  समाज के लोगों  को एक संकेत दिया कि
दिव्यांग बच्चों के लिए समाज के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले।
दिव्यांग बच्चो के साथ निधि जायसवाल ने सेल्फी भी ली।इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से  नमिता परमार, बबीना चावड़ा, सीमा चौहान, सलूजा , प्रीति शर्मा, अनवर उल हक, विक्रम साव उपस्थित थे।
पहला कदम दिव्यांग स्कूल के लिए हर कार्य मे साथ निभाते हेल्फ़ ग्रुप के सदस्य गोपी मोदी, अमित मित्तल,रंजन कुमार, कमाल साव,श्रीअंश गुप्ता भी शामिल थे।

-छायाकार संतोष कुमार यादव
-धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट

0 comments: