Our social:

Tuesday, April 25, 2017

मुस्लिम पर्सनल लॉ जागरूकता मुहिम के तत्वाधान में इस्लाम स्कूल वासेपुर के प्रांगण में महिलाओं की एक आम सभा हुई।

धनबाद । मुस्लिम पर्सनल लॉ जागरूकता मुहिम के तत्वाधान में आज इस्लाम स्कूल वासेपुर के प्रांगण में महिलाओं की एक आम सभा हुई ।इस अवसर पर यूपी से आई मुख्य अतिथि साजिदा फलाही ने कहा कि आज पुरुषों से अधिक अशिक्षित महिला वर्ग है। महिलाओं को पूरे तौर पर शिक्षित होने के लिए आगे आना होगा। मुस्लिम पर्सनल लॉ की संवैधानिक हैसियत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ कुरान और हदीस के मुताबिक ही बना है ।इस प्रश्न अल्लाह मुस्लिम पुरुषों एवं महिलाओं के हितों के लिए ही है ।तीन तलाक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि एक साथ तीन तलाक देना इस्लामी कानून के अनुसार गलत है ।इस्लाम में तलाक देने का तरीका बताया गया है ।उसको जानने की जरूरत है ।अज्ञानता के कारण ही  समस्या खड़ी होती है। उन्होंने कहा कि जरूरत इस बात की है कि तीन तलाक एक साथ देने वालों पर रोक लगाया जाए। उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाए ।ना कि प्रश्न अल्लाह को ही बदल दिया जाए। इस्लाम ने हम औरतों को भी खुला लेने का अधिकार दिया है ।जिनको खुला लेने की आवश्यकता हो ।तो वह खुला ले सकती हैं ।यह उनका अधिकार है और उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ की ओर महिलाओं का ध्यान आकृष्ट कराया ।जो महिलाओं के हित में है ।इस अवसर पर नासिरा खानम आसिया मुशर्रफ सितारा अनवरी खातून आलिया नाच सरवत फातिमा तसनीम कौशल जाहिदा बानो फरीदा खातून शबाना परवीन ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए धन्यवाद ज्ञापन शमीमा अख्तर ने किया।

0 comments: