Our social:

Tuesday, April 25, 2017

जिले में हवाई अड्डा निर्माण की मांग को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में एक दिवसीय भूख हड़ताल किया गया।


धनबाद । जिले में हवाई अड्डा निर्माण की मांग को लेकर आज रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में एक दिवसीय भूख हड़ताल किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर कांग्रेस अध्यक्ष वैभव सिन्हा ने की ।संचालन चंदन सिंह ने किया ।भूख हड़ताल में वैभव सिन्हा के अलावा राजा खान सुनील यादव विवेकानंद चौधरी विकास वर्णवाल शामिल हुए ।इस धरना  भूख हड़ताल में जिले के कोने कोने से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राष्ट्रपति को अस मार्फत उपायुक्त के माध्यम से भेजा उपायुक्त की अनुपस्थिति में सदर अनुमंडलाधिकारी ने मांग पत्र लिया ।नगर कांग्रेस अध्यक्ष व्यव सेना ने कहा कि धनबाद में कमर्शियल हवाई अड्डा निर्माण की मांग काफी पुरानी है ।केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग ने छोटे और मंजिलें शहरों को हवाई अड्डा बनाने का योजना तैयार की थी। कांग्रेस ने अपनी सरकार में धनबाद में कमर्शियल हवाई अड्डा बनाने का निर्णय लिया था ।पर जब भाजपा की सरकार केंद्र और राज्य में बनी तो इन्होंने कांग्रेस की योजना के साथ छल किया। धनबाद के बदले देवघर में हवाई अड्डा बनाने का निर्णय लिया हैं।जिसके पीछे गोड्डा सांसद का प्रभाव बताया गया ।धनबाद के सांसद और विधायक इस मामले में फिसड्डी साबित हुए। धनबाद विधायक ने दावा किया था कि धनबाद में प्रदेश का दूसरा बड़ा कमर्शियल हवाई अड्डा बनेगा ।किंतु उन का तवा निराधार साबित हुआ। यहां के जनप्रतिनिधियों की भावना धनबाद के विकास के प्रति रही है ।कांग्रेस ही धनबाद का विकास सही मायने में कर सकती है
भूख हड़ताल में शमशेर आलम लक्ष्मण तिवारी राजेश्वर यादव रवींद्र वर्मा मोहम्मद जिन्ना सीता राणा सतपाल सिंह भरो का राम गोपाल भगवान या अक्षय वट प्रसाद बिल किसका नाम दिनेश सिंह अजय पासवान गंगा बाल्मीकि दीपक सिंह अजीत माता उषा सिंह संगीता पंडित नजमा खातून बॉली देवी मीना प्रजापति रुबी खातून उत्तम मिश्रा सोहराब अली मानस रंजन पाल सुदामा को रंगा अरुण पांडे चेतन दुदानी विकास दुबे अलाउद्दीन खलीफा राजेश सिन्हा रोशन कुमार अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता  शामिल  थे।


0 comments: