Our social:

Tuesday, April 25, 2017

पूर्व कोयला व्यवसायी विनय सिंह के बंद आवास से नगद सहित जेवरात की चोरी की गई।

तेतुलमारी में बंद आवास में हज़ारो की चोरी
मौके पर पहुंचे बाघमारा डीएसपी, खोजी कुत्ते व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट का लिया गया सहयोग

कतरास/तेतुलमारी : स्थानीय थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित पूर्व कोयला व्यवसायी विनय सिंह के   बंद आवास में बीती रात चोरो ने  दरवाजा तथा हेण्डल कुन्डी उखाड़कर नगद समेत जेवरात  चुरा ले गये ।घटना की सूचना पाकर बाघमारा डीएसपी प्रभात कुमार तथा तेतुलमारी थानेदार एस साहू ने  आवास पहुँचकर घटना की जांच पड़ताल की ।बताया जाता है कि विनय सिंह अपने परिवार के साथ इलाज कराने दिल्ली गया हुआ था।मंगलवार को करीब 11 बजे आवास पहुँचा तो मेन दरवाजा टूटा हुआ तथा हेण्डल, कुडी निकाला हुआ पाया ।तथा दो कमरों का समान तितर बितर पाया ।त  तीन  अलमारी, दीवान का लाकर तथा तीन बक्शा टूटा हूआ पाया ।जिसकी सूचना गृहस्वामी तेतुलमारी पुलिस को दी।इस दौरान गृहस्वामी विनय सिंह ने बताया कि पुलिस जांच को लेकर चोरी गये समानो का मिलान नहीं कर सका है ।श्री  सिंह ने बताया कि सोमवार की रात की घटना है।बिजली जलाने के लिए दिये गये व्यक्ति ने बताया कि सोमवार की शाम बल्ब जलाया था मंगलवार की सुबह बिजली बुझाने गया तो मेन दरवाजा  अंदर से बंद पाया । दोपहर मे बरोरा थानेदार सह फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट प्रवीण कुमार ने  आवास पहुँचकर फिगंर प्रिंट का नमूना लिया ।संध्या समय बोकारो पुलिस का खोजी कुता मंगाकर परीक्षण कराया गया ।गृहस्वामी ने बताया कि वर्ष  2009 मे भी  इस तरह की घटना हुआथा । चोरी गए सामानों में सोने का चैन 3 पीस, पायल 4 जोड़ा, कान की बाली 4 जोड़ा, मांग टिक 1 पीस तथा नगद 4 हज़ार रुपये शामिल है।

0 comments: