Our social:

Tuesday, April 25, 2017

श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से दिया संदेश कि स्त्री का सम्मान करों और अपने ज्ञान को बढ़ाओ।

राधे -राधे के जयकारों से गुंजा जियलगोड़ा ।

धनबाद।जियलगोड़ा में श्री मद भागवत गीता कथा का आयोजन किया गया था।18 तारीख से यह आयोजन किया गया।वही बृंदाबन से आये आचार्य श्री ललित वल्लभ नागार्च जी ने अपने प्रवचन से सभी को मुगध किया।वही श्री मद भागवत गीता कथा का आज आखरी दिन था।आचार्य जी ने कहा कि अपने ज्ञान को बढ़ाओ।स्त्री का सम्मान करे ।हम हाथ उठा कर कहते है,हम हो गए राधा रानी के भजनों पर जियालगोड़ा के भक्तों ने खूब झूमा।
वही झांकी भी प्रस्तुत की गई।जिसमे बच्चो ने बहुत ही खूबसूरत झांकी प्रस्तुत की। कृष्ण ,राधिका,प्रियंका,राधा स्वेता,निकिता,यहाँ काल भंडारा का भी आयोजन किया गया है।पंचायत समिति सदस्य राम प्रसाद कुमार(बबलू कुमार),अशोक कुमार,बलराम कुमार,बुद्धदेव कुमार,बौधनाथ कुमार,बलराम कुमार,शिबू कुमार,निर्मल कुमार ,शरद कुमार,तारापद,संजय,नयन कुमार मिश्रा,कुणाल ,प्रकाश, रमेश,गणेश,विनोद, रितेश,इत्यादि ।

0 comments: