Our social:

Tuesday, June 6, 2017

ज़िला चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर आपात बैठक की।

धनबाद। अग्रसेन भवन टेम्पल रोड पुराना बाज़ार में बिजली की लचर व्यवस्था को ले कर एक आपात बैठक फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैम्बर की हुई।बैठक की अगुवाई जिला चैम्बर कप्तान  राजेश गुप्ता ने की और राजेश गुप्ता ने कहा कि अब बिजली की परेशानी बर्दाश्त से बाहर है। ऐसा लगता है कि हम इमरजेंसी के दौर में जी रहे है। कल जिला चैम्बर के सदस्य बिजली GM से मिलेंगे और जरूरत पड़ी तो आन्दोलन और धरना के लिए भी हम विचार कर रहे है।पुराना बाज़ार चैम्बर प्रेसिडेंट सोहराब खान ने कहा देश की कोयला राजधानी धनबाद जो पूरे देश के 40% हिस्से को रौशन करता है ।पर ये विडम्बना ही है कि हम अंधरे में है।शिघ्र स्थिति नही सुधरी तो जिला चैम्बर के नेतृत्व में हम शहर की लचर बिजली व्यवस्था के विरोध में धरना भी देंगे।बैठक के दौरान अचानक बिजली चली गई तो सदस्यों ने मोमबत्ती जला कर बैठक पूरी की।बैठक में राजेश गुप्ता,उदय प्रताप सिंह,सुरेंद्र अरोड़ा,सोहराब खान,अजय नारायण लाल,प्रदीप सिंह,राज कुमार गुप्ता,अजय वर्मा आदि बैठक में उपस्थित थे।

0 comments: