Our social:

Monday, February 6, 2017

अब इन फिल्मों में होगी टक्कर बॉलीवुड 2017

मुंबई:साल 2017 की शुरूआत ही बॉलीवुड के सबसे बड़े क्लैश के साथ हुई। शाहरुख खान की फिल्म “रईस” और रितिक रोशन की फिल्म “काबिल” की बॉक्स ऑफिस टक्कर दे रही हैं। सिलसिला तो अभी शुरू हुआ है, इस साल बॉक्स ऑफिस पर आपको और भी बड़े क्लैश देखने को मिलेंगे।
हर साल की तरह इस साल भी बहुत सारी बेहतरीन फिल्में रिलीज होंगी और बॉक्स ऑफिस क्लैश की वजह से किसी न किसी फिल्म को नुकसान झेलना पड़ेगा ।
इस साल किन बड़े स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर होगी आमने-सामने
“क्रेक और द रिंग”

“क्रेक और द रिंग” फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होंगी| नीरज पांडे की थ्रिलर फिल्म “क्रेक” में अक्षय कुमार हैं तो वहीं इम्तियाज अली की शाहरुख और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म “द रिंग” को लेकर लोग काफी एक्साइडेट हैं।
पिछले काफी टाइम से अक्षय कुमार स्वतंत्रता दिवस के पास ही अपनी फिल्में रिलीज करते है
एक तरफ नीरज पांडे और अक्षय कुमार की सुपरहिट जोड़ी तो वहीं दूसरी तरफ इम्तियाज अली और शाहरुख खान पहली बार इस फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं।
” 2.0 और गोलमाल अगेन”

फिल्म गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। फिल्म का नाम “गोलमाल अगेन” रखा गया है। इस बार फिल्म में परिणीति चोपड़ा और तब्बू भी देखने को मिलेंगी।
तो वहीं दूसरी तरफ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म रोबोट के सीक्वल “2.0” का भी लोगों में पहले से ही काफी क्रेज है। “रोबोट 2.0” में अक्षय कुमार विलेन का रोल कर रहे हैं। ये दोनों फिल्में अक्टूबर में रिलीज होंगी।
“सीक्रेट सुपर स्टार और भूमि”

जेल की सजा पूरी करने के बाद संजय दत्त उमंग कुमार की फिल्म ‘भूमि” से कमबैक कर रहे हैं। इस फिल्म में अदिति राव हैदरी संजय दत्त की बेटी के किरदार में नज़र आएंगी। उमंग कुमार की फिल्म मेरीकॉम और सरबजीत बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई हैं
वहीं आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म “सीक्रेट स्टार” में उनकी धाकड़ बेटी जायरा खान है। इस फिल्म में आमिर खान नए लुक के साथ मेहमान भूमिका में है। इस फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है और लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया है।
आमिर खान की फिल्म “दंगल” ने बॉक्स ऑफिस पर काफी रिकॉर्ड तोड़े हैं। दंगल फिल्म रिलीज होने के बाद अब तक 385 करोड़ की कमाई करने वाली इंडिया की पहली फिल्म बन चुकी है। ये दोनों फिल्में 4 अगस्त को रिलीज होंगी।
“हिंदी मीडियम और मेरी प्यारी बिंदू”

इरफान खान की फिल्म “हिंदी मीडियम” और आयुष्मान एवं परिणीति चोपड़ा की फिल्म “मेरी प्यारी बिंदू” एक ही दिन 12 मई को रिलीज होंगी।
हिंदी मीडियम फिल्म को साकेत चौधरी डायरेक्ट कर रहे हैं तो वहीं मेरी प्यारी बिंदू यशराज बैनर के तले बन रही है।
“शेफ और हसीना”

सैफ अली खान की फिल्म शेफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म हसीना 14 जुलाई को रिलीज होंगी।
“शाहरुख खान की फिल्म और क्रिश 4”

आनंद एल राय की फिल्म में शाहरुख खान काम कर रहे हैं, इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन ये फिल्म साल के अंत यानि दिसंबर में रिलीज होगी।
वहीं रितिक रोशन की फिल्म क्रिश 4 भी दिसंबर में ही रिलीज होगी। इस साल की शुरूआत में शाहरुख और रितिक की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिली है।
अब देखना ये है कि अगर इन दोनों फिल्मों की रिलीज डेट एक ही होती है, तो क्या होता है?

0 comments: