Our social:

Thursday, February 23, 2017

जियो यूजर के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

Jio का नया प्लानः 10 ऐसी बातें जो हर यूजर्स के लिए हैं बेहद जरुरी हैं....आप भी जानें।

रिलायंस जियो की फ्री सेवा के दिन खत्म होने वाले हैं. 170 दिन तक फ्री सेवा देने वाली कंपनी जियो जल्द पेड सेवा देगी. बीते मंगलवार कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो को लेकर जो कुछ ऐलान किया उसकी 10 बड़ी बातें हम आपको बता रहे हैं.

31 मार्च के बाद जियो की अब तक मिल रही सेवाएं फ्री होंगी. 1 अप्रैल 2017 से इंटरनेट इस्तेमाल के लिए पैसे देने होंगे.

रिलायंस जियो ने जियो प्राइम मैंबरशिप प्लान का ऐलान किया है. इसके लिए 99 रुपये देकर आप 12 महीने के लिए मेंबरशिप पा सकते हैं.

यानी 31 मार्च तक फ्री मिलने वाला हैप्पी न्यू ईयर ऑफर हर महीने 303 रुपये देकर 1 अप्रैल 2018 तक मिलेगा.

वेलकम ऑफर के बाद यूजर्स का जियो नंबर ऑटेमेटिकली हैपी न्यू ईयर ऑफर में अपग्रेड हो गया था लेकिन इस बार ये खुद-ब-खुद अपग्रेड नहीं होगा बल्कि मेंमबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.

यूजर्स रजिस्ट्रेशन के लिए myJio एप या कंपनी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में 1GB 4G और फ्री वॉयस कॉल मिल रहा है. लेकिन अब हर दिन मिलने वाले 1GB 4G डेटा के लिए आपको 10 रुपये प्रतिदन के हिसाब से खर्चने होंगे.

जियो प्राईम का फायदा जियो के अब तक के 10 करोड़ यूजर्स और 31 मार्च 2017 से पहले जियो से जुड़े कस्टमर्स को मिलेगा.

इसके लिए 1 मार्च से 31 मार्च 2017 के बीच आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.

जियो के प्राइम यूजर्स को जियो मीडिया, जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियोटीवी की भी फ्री एक्सेस मिलेगी. इसके साथ ही जियो मीडिया की 10,000 रुपये तक की सेवा एक साल तक फ्री मिलेगी.

0 comments: