Our social:

Sunday, March 19, 2017

बाल तस्करी पर आधारित लघु फिल्म की शूटिंग शुरू की गयी

विड मैक्स टीवी (ए वेब विंग ऑफ़ लॉर्ड सैटर्न प्रोडक्शन) के बैनर तले बाल तस्कर पर आधारित लघु फिल्म फाइट फ़ॉर फ्रीडम की शूटिंग रविवार भूली धनबाद में की गयी।यह फिल्म पूरी तरह से एक बाल लघु फिल्म हैं।जिसमें बच्चों की एकता व् ज्वलन्त मुद्दा बाल तस्करी को दिखाया जायेगा।फिल्म के लेखक व् निर्देशक ओमप्रकाश साव ने कहा कि यह लघु फिल्म समाज और बच्चों में एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ेगी।उन्होंने यह भी कहा कि बाल तस्करी ही हमारे समाज की एक समस्या नहीं हैं।इसके अलावे भी कई समस्याएं हैं।जो हमारे बदलते ज़माने के साथ ही बढ़ता जा रहा हैं।इस लघु फिल्म में कई स्कूल के बच्चों ने काम किया हैं।जिनमें से प्रियांशु कुमार(डीएवी कुसुंडा),तेजस कुमार(डीएवी कुसुंडा),यश प्रशांत(डीएवी कुसुंडा),आशुतोष शर्मा(एसपीएस जहानाबाद),ज्योति कुमारी(एन एमएस भूली),वैष्णवी कुमारी(दी स्टडी पार्क),अनुष्का शर्मा(राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर,अशोकनगर),श्रेष्ठा कुमारी(राजकमल सरस्वती विधा मंदिर),निष्ठा कुमारी(राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर),अदिति अग्रवाल(डीएवी कोयलनागर),सृष्टि कुमारी(डीएवी कुसुंडा) आदि बाल कलाकारों ने काम किया हैं।इसके अलावे विष्णु कुमार,राहुल राज,अमरनाथ शाह,रवि कुमार जय,निमाई चंद्र बाउरी, अखिलेष विश्वकर्मा  ने भी काम किया हैं।यह लघु फ़िल्म बहुत जल्द ही लोगों के बीच होगी।

0 comments: