Our social:

Monday, March 20, 2017

भोजपुरी फिल्म दारू बहुत जल्द होगी सिनेमाघरों में रिलीज़

वनवासी फिल्म एंटरटेनमेंट एन्ड म्यूजिक के बैनर तले बिहार में शराब बंदी के समर्थन में बनी भोजपुरी फिल्म दारू बहुत जल्द ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।फिल्म के निर्माता लेखक निर्देशक व् अभिनेता संतोष कुमार ने खुल कर बताया कि यह फिल्म पूर्ण रूप से बिहार में शराब बंदी का समर्थन करती हैं।शराब ही एक नशा हैं।जिससे आम आदमी ज़्यादा ग्रस्त हैं।शराब के कारण घर परिवार और खुद की ज़िन्दगी बर्बाद हो जाती हैं।शहर और गाँव हर जगह शराब के लत से लोगों की ज़िन्दगी बर्बाद हो रही हैं।फिल्म की कहानी भी इसी तरह आम आदमी से जुडी हुई हैं।फिल्म में दो दोस्तों के इर्द गिर्द उनके परिवार में हो रही परेशानियों को दिखाया गया हैं।कैसे घर में शराबी होने से घर परिवार बर्बाद होता हैं?इसी मुद्दे को ज़्यादा केंद्रित किया गया हैं।इसके साथ ही फिल्म महिलाओं के साथ हो रहे घरेलू हिंसा को प्रदर्शित करती हैं।अकसर घरों में शराबी पति अपनी पत्नियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।इस प्रकार इस फिल्म के माध्यम से महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचार को भी प्रदर्शित करता हैं।एक शब्दों में कहें तो भोजपुरी फिल्म पूर्ण तरह से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बनी हैं।बाकी इस चीज को समझने के लिए लोगों को यह फिल्म एक बार देखनी पड़ेगी।फिल्म संतोष कुमार के अलावे बबली,जितेंद्र यादव, वागेन्द्र, शिव कुमार,अजीत, रोहित,मोनिका,मिथिलेश ने अभिनय किया हैं।इस फिल्म के गीत बिजेंद्र जख्मी ने लिखा हैं।संगीत दिया हैं तनहा पप्पू बाबा ने,स्वर दिया हैं स्वाति पांडेय,नेहा गुप्ता व् प्रमोद शर्मा ने।इस फिल्म का छायांकन संतोष सावन,संकलन सन्नी सिन्हा और नृत्य प्रीतम अधिकारी के द्वारा किया गया हैं।

0 comments: