अमेरिका में आयोजित रोबो गेम में धनबाद की ईशानी स्तुति ने स्वर्ण पदक हासिल किया।
धनबाद की बेटी ने सात समंदर पार न केवल सूबे बल्कि देशभर का नाम रोशन किया है। जगजीवन नगर निवासी सेंट्रल अस्पताल के डॉ.आलोक प्रियदर्शी की पुत्री ईशानी स्तुति और उनकी टीम ने अमेरिका में 22-23 अप्रैल को आयोजित रोबो गेम में एक स्वर्ण पदक के साथ कुल चार पदक हासिल किया। ईशानी एसआरएम विवि चेन्नई से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच से पढ़ाई कर रही है। 12वीं की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से 92 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की। 2014 में कॉलेज की ह्यूमोनाइड रोबोटिक्स टीम से जुड़ी और टीम लीडर बनी। 2015 में अमेरिका में हुई प्रतियोगिता में रजत और कांस्य पदक प्राप्त किया, 2016 में सांत्वना पुरस्कार से ही संतोष करना पड़ा। 2017 में ईशानी टीम की मैनेजर चुनी गई और 19 अप्रैल को यहां से अमेरिका के लिए रवाना हुई। यहां 22-23 अप्रैल को हुई प्रतियोगिता के छह इवेंट में हिस्सा लिया। इसके पेनाल्टी किक में स्वर्ण, बाइप्ड रेस व फ्री स्टाइल ओरिजनल में रजत और सूमो में कांस्य पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया। ईशानी की टीम में टीम लीडर आदित्य श्रीपदा, फैकेल्टी डॉ.हेमलता, निखार भाटिया, अनिरुद्ध, राहिल, अभिषेक, अर्पित और हर्षित शामिल हैं। ईशानी ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि उसका सपना एमबीए करना है। फिलहाल इन्फोसिस और एक विंड टर्बाइन कंपनी में कैम्पस हो चुका है।
0 comments:
Post a Comment