संत निरंकारी मिशन धनबाद की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
धनबाद :- निरंकारी बाबा गुरूवचन सिंह की पुण्यतिथि पर मानव एकता दिवस के तहत संत निरंकारी मिशन धनबाद की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सांसद पीएन सिंह ने किया। उन्होंने संत निरंकारी मिशन द्वारा चलाए जा रहे समाजिक व आध्यात्मिक कार्याें की सराहना की। शिविर के माध्यम से कुल 110 यूनिट रक्तसंग्रह किया गया। संत निरंकारी मिशन द्वारा रक्तदान की यह कड़ी 1986 में आरंभ हुई जो आजतक चल रहा है। अब तक 8.69 लाख यूनिट रक्त शिविरों के माध्यम से दान किया जा चुका है। रक्तदान शिविर के अलावा निश्शुल्क नेत्र जांच, स्वास्थ्य जांच, कंप्यूटर शिक्षा, सफाई अभियान चलाया जाता है। निरंकारी मिशन के क्षेत्रीय प्रभारी जीएस मित्तर ने सहयोग के लिए सभी धन्यवाद किया।
0 comments:
Post a Comment