Our social:

Saturday, May 20, 2017

भारत के टॉप 10 एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जिनके चर्चे पुलिस डिपार्टमेंट में खूब हैं.




दोस्तों,फिल्मों में अक्सर आपने अपने चहेते फ़िल्मी स्टार को एक्शन करते देखा होगा.पुलिस ऑफिसर के किरदार में तो एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के तौर पर दर्शक और भी कुश हो जाते हैं.लेकिन भारत के कुछ ऐसे भी पुलिस ऑफिसर हैं.जिनके नाम के चर्चे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पुरे पुलिस डिपार्टमेंट में हैं.अपराधी इनके नाम से ही खौफ खाते हैं.किसी ने अब तक साठ तो किसी ने अर्धशतक पूरा किया हैं.हर जगह जहाँ भी ये एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जाते हैं.वहां से जुर्म और जुर्म करने वाले का सफाया हो जाता हैं.
पूरी विडियो देखें.

0 comments: