समाधान शिक्षा की दान नई पाठशाला को उपहार के रूप में मिली कार।
समाधान को मिला उपहार के रूप में कार
समाधान शिक्षा दान की नई पाठशाला कि आज सप्ताहिक जांच परीक्षा में श्री राजेश सिंह मुख्य अतिथि बनकर झरिया चिल्ड्रन पार्क में आए और समाधान को एक कार की चाबी देकर पूरे टीम को सम्मानित किया इस कार्य की माध्यम से समाधान टीम अपने आसपास के लोगों को और समाधान के वॉलंटियर को प्रशिक्षण देगी ताकि लोगों को रोजगार दे सके समाधान का आज का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा श्री राजेश सिंह ने समाधान के सभी वोलियन्टिएर्स को शुभकामनाएं दी और कहा जब भी मेरी जरूरत हो मैं वालंटियर बनकर समाधान के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा समाधान में आज बतौर मुख्य विशेष अतिथि के रुप में संजय अग्रवाल और अभिलाषा सिंह जो डीएवी कोयला नगर के अंग्रेजी की शिक्षिका आती है आज समाधान में आकर बहुत खुशी जाहिर की और कहा कि मैं भी समाधान की बोलेंगे बनना चाहती हूं और जो लोग रेलवे एस एस सी की तैयारी कर रहे हैं उनको मैं निशुल्क आकर पढ़ आऊंगी मौके पर तेजन कुमार सुमित सन्डिलय बिट्टू कुमार म्रिगेंद कुमार प्रतीक कुमार विकास कुमार दीपा सिंह प्रजेश चौबे इत्यादि लोग थे
0 comments:
Post a Comment