Our social:

Sunday, May 7, 2017

रिदम ऑफ लाइफ योगा वीक का समापन समारोह किया गया।


रिदम ऑफ लाइफ द्वारा आयोजित योगा वीक्स का समापन किया गया।

धनबाद ।रीदम ऑफ लाइफ योगा वीक का रविवार को समाप्ती हुई।
बतौर मुख्य अतिथि अंजू गंडोत्रा उपस्तिथ थी। उन्हें रीदम ऑफ लाइफ की सीमा चौहान ने बुके देकर सम्मानित किया।
योगा के अंतिम दिन बच्चों ने रंगा रंग कार्यक्रम भी पेश किया ।छोटे छोटे बच्चों ने बॉलीवुड  के गानों पर डांस किया और दर्शकों का दिल जीत लिया।


अंजू गंडोत्रा ने मिसेस पायल राठौर की खूब तारीफ की। जिन्होंने रायपुर से चल कर धनबाद में योगा का टिप्स दी।ये समाज के लिए बहुत अच्छी बात है। योगा हम सब के लिए बहुत जरूरी है। रीदम ऑफ लाइफ योगा वीक का आयोजन करके धनबाद वासियों को एक अच्छा तोफा दिया।

डॉक्टर पायल ने मीडिया को बताया योगा हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है।ऐसा नही है कि 7 दिन योगा कर लिये ।तो हमारा योगा पूरा हो गया ।धनबाद के लोगो को मैं इतना बोलना चाहती हूँ कि आप योगा करते रहे। रीदम ऑफ लाइफ ने हमको बुलाया  बोला गया कि धनबाद में पहली बार योगा वीक का आयोजन किया जा रहा है।मैं आई और मुझे पूरा प्यार मिला धनबाद के लोगों से।
योगा वीक को सफल बनाने में मल्टी केयर मेडिक सोलुक्शन  की ओनर मिस विशाखा राठौर तथा रंजीत मंडल  का बहुत योगदान है।  रीदम ऑफ लाइफ ने सभी बच्चों और मॉम्स को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।मंच का संचालन सीमा चौहान ने किया।

0 comments: