Our social:

Monday, May 8, 2017

गुरु कृपा हीरो शो रूम में आज एक्सप्रेस सर्विस और कॉल सेन्टर का उद्घाटन पांच उपभोक्ता द्वारा किया। 


गुरु कृपा हीरो शो रूम में आज एक्सप्रेस सर्विस और कॉल सेन्टर का उद्घाटन पांच उपभोक्ता द्वारा किया। गया।एक्सप्रेस सर्विस के तहत दो चक्का वाहनों को अब 60 मिनट के अंदर  सर्विसिंग किया  जा सकेगा ।जबकि कॉल सेंटर के माध्यम से हीरो के नए ऑफर की जानकारी के साथ साथ ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाएं और उनकी शिकायतों का निराकरण किया जायेगा ।यह अपने आप मे पहला काॅल सेन्टर है ।उक्त बात की जानकारी गुरु कृपा के सीइओ शरत दुदानी ने दिया । उद्धाटन के दौरान मुख्य रूप से त्रृतविक दुदानी, प्रभोद दत्ता, अशोक सिंह, राजा, अरविंद कुमार, जितेंद्र सिंह, अफसर अहमद,जितेंद्र तिवारी उपस्थित थे ।

0 comments: