Our social:

Saturday, May 6, 2017

वैश्य जन प्रतिनिधि सम्मान समारोह सह जागृति सम्मेलन में सम्मानित की गई मिसेस इंडिया फोटोजेनिक निधि जायसवाल।


वैश्य समाज के विभिन्न दलो के नेतागण दिखाई ने दिखाई एकजुटता।
 पटना ।पटना के रवीन्द्र भवन में "वैश्य जन प्रतिनिधि सम्मान समारोह सह जागृति सम्मेलन" में धनबाद की निधि जायसवाल सम्मानित की गई।निधि को उनके कार्यो के सम्मान में सम्मानित किया गया।निधि मिसेस इंडिया फाइनलिस्ट रही हैं।साथ ही धनबाद नगर निगम की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।धनबाद स्वच्छता अभियान से भी लगातार जुड़ी हुई हैं।इनकी सक्रियता सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हमेशा बनी हुई हैं।इन कार्यों के चलते ही इन्हें सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे आए वैश्य बन्धु, एंव भाग लेते  सुशील मोदी नेता प्रति पक्ष, बिहार विधान परिषद्, अनुपमा जायसवाल, मा० राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, मा० सांसद रमा देवी, मा० सांसद संजय जायसवाल, विधान पार्षद ललन शर्राफ, सुमन महासेठ, लालबाबू प्रसाद, राधाचरण साह, विधायक केदार प्र० गुप्ता,संजीव चौरसिया,तारकिशोर प्रसाद, पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद, पूर्व मंत्री रामप्रकाश महतो, सुनील कुमार पिंटू, पूर्व विधायक नगीना देवी, चन्द्रमुखी देवी, पूर्व विधान पार्षद रामनाथ गुप्ता, गंगा प्र० चौरसिया, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप भाई,राष्ट्रीय महासचिव अशोक जायसवाल, वरीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय भाई, राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य सुष्मा साहु, जद यू महिला प्रदेश अध्यक्ष कंचन गुप्ता , पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग जग्रनाथ गुप्ता, सहित वैश्य समाज के सभी उप जातियों के नेतागीरी ने दल के बंधन से अलग होकर वैश्य समाज की आबादी के अनुसार राजनीतिक हिस्सेदारी की हकमारी के विरूद्ध एकता का एहसास कराने के लिए  गाँधी मैदान में "वैश्य महाकुंभ" की आवश्यकता पर सहमति जतायी।
    इस कार्यक्रम से वैश्य राजनीति को बड़े नेतागण की अगुवाई में बेहत्तर दिशा एंव दशा मिलेगी।
पवन जायसवाल , पूर्व विधायक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा महासभा एवं अखिलेश जायसवाल राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष।

0 comments: