Our social:

Tuesday, May 16, 2017

पुराना बाजार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के बैनर तले झरिया पुल चौड़ीकरण को लेकर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया।

धनबाद।पुराना बाज़ार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सोहराब खान के नेतृत्व में  झरिया पुल को चौड़ी करने के माँग को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। जाम की समस्या से निजात के लिए जनहित के मुद्दे पर पुराना बाजार चैम्बर ने इस आंदोलन में भाग लिया हैं।
लगातार कई वर्षों से पुराना बाजार चैम्बर झरिया पुल को चौड़ा करने की माँग जिला प्रशासन से करता आ रहा है.गत दुर्गा पूजा के पूर्व धनबाद के प्रथम नागरिक महापौर चंद्र शेखर अग्रवाल से आग्रह कर महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल SDO  महेश संथालिय DSP विधि-व्यवस्था धीरेंद्र बंका बैंक मोर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह की उपस्थिति में  सोहराब खान और अजय नारायण लाल और पुराना बाजार चैम्बर की पूरी टीम ने बहुमूल्य 8 घंटे का समय दे कर झरिया पुल को व्याकल्पिक तौर पर चालू करवाने में महवपूर्ण भूमिका अदा की थी.परन्तु दुर्गा पूजा ख़त्म होते ही झरिया पुल को अतिक्रमण कर रास्ता बंद कर दिया गया.पिछले दिनों पुलिस चैम्बर मीट में टाउन हॉल में हमने इस मुद्दे को SSP साहब और पुराना बाजार में DIG  साकेत कुमार के कार्यक्रम में हमने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था.आला अधिकारियों के  आश्वासन के बाद भी झरिया पुल आज तक चौड़ा नही हुआ.पूर्व उपायुक्त  प्रशांत कुमार से लेकर मौजूदा उपायुक्त तक और अलग अलग मंच पर हमने झरिया पुल को चौड़ी करने की माँग लगातार उठाते आये हैं.धनबाद जिला चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष महासचिव से लेकर मौजदा जिला चैम्बर के President महासचिव के संज्ञान में हमारा जनहित का मुद्दा है।इस मुद्दे को ले कर काफी संघर्ष किया जा रहा है..धरना में सभी धनबाद जिला के विभिन्न चैम्बर के सम्मानित पदाधिकारी से लेकर आम जनता उपस्तिथ थी।
-धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट
-छायाकार संतोष कुमार यादव
-संपादन युधिष्ठिर महतो

0 comments: