Our social:

Thursday, June 8, 2017

धनबाद आसनसोल पैसेंजर फिर से पटरी पर दौड़ेगी।




धनबाद से आसनसोल के बीच दोपहर में चलने वाली पैसेंजर ट्रेन फिर से पटरी पर लौटेगी। पिछले साल आसनसोल पैसेंजर के बरकाकाना तक विस्तार के नाम पर इस ट्रेन के दोपहर के फेरे पर कैंची चला दी गई थी। रेलवे बोर्ड ने एक बार फिर दोपहर में धनबाद-आसनसोल पैसेंजर को चलाने पर सहमति दे दी है।
सात अक्तूबर 2016 को धनबाद से आसनसोल के बीच दोपहर में पैसेंजर ट्रेन ने अंतिम फेरा लगाया था। इसके बाद से लगातार धनबाद के जन प्रतिनिधि, चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य संगठनों के साथ आम लोग इस ट्रेन के पुनर्बहाली की मांग कर रहे थे। लोगों की मांग पर धनबाद के डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी भी गंभीर थे। इस संबंध में उन्होंने कई बार हाजीपुर मुख्यालय से लेकर रेलवे बोर्ड तक के अधिकारियों को पत्र लिखा था। डीआरएम का प्रयास रंग लाया और रेलवे बोर्ड ने ट्रेन को फिर से चलाने की हरी झंडी दे दी। यह ट्रेन सुबह करीब साढ़े 11 बजे आसनसोल से खुलेगी और दोपहर 12.40 तक धनबाद आएगी। दोपहर 1.10 बजे इसे आसनसोल के लिए रवाना किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने फिलहाल अस्थायी तौर पर इस ट्रेन को चलाने की मंजूरी दी है। ट्रेन की भीड़भाड़ को देखते हुए इसे बाद में स्थायी करने की भरोसा दिया गया है। ट्रेन कब से चलेगी इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। रेल अधिकारियों ने बहुत जल्द इस ट्रेन की शुरुआत होगी।

0 comments: