Our social:

Monday, June 5, 2017

बिजली विभाग की दोहरी नीति के खिलाफ ग्रामीणों ने सब स्टेशन का घेराव किया।


ग्रामीण उपभोक्ताओं के बिजली आपूर्ति में भेद- भाव को लेकर हल्ला बोल ।

सरिया(गिरिडीह) ।सोमवार की शाम प्रखंड के मन्द्रामो पूर्वी पंचायत के बिजली उपभोक्ताओं ने सरिया पावर सब स्टेशन का घेराव किया ! घेराव के दौरान लोगों ने "बिजली आपूर्ति में भेदभाव बन्द करो" ग्रामीण - शहरी बिजली आपूर्ति एक समान देना होगा" बिजली विभाग की दोहरी नीति नहीँ चलेगी " बिजली विभाग मुर्दाबाद"" सरीखे नारे लगाए ! इस सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा गाँव व शहर के उपभोक्ताओं में भेदभाव किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण उपभोक्ता काफी परेशान हैं! लोगों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति तैयार शेड्यूल के अनुसार भी नहीं हो रही है साथ ही तैयार किये गए शेड्यूल में ही कई विसंगतियां हैं ! जिस समय ग्रामीण इलांकों में बिजली की दरकार होती है उसी वक्त बिजली आपूर्ति ग्रामीणों को नहीं कि जाती, जब बच्चों की पढ़ाई का समय होता है उस समय ग्रामीण इलांकों की बिजली काट बाजार को आपूर्ति की जाती है, विभाग बाजार को बिजली आपूर्ति करे इससे हमें कोई ऐतराज नही मगर ग्रामीण इलांकों में भी जरूरी वक्त पर बिजली की आपूर्ति होनी चाहिए ! आगे बताया कि इस सम्बंध में जब बिजली एस डी ओ से सम्पर्क किया गया तो फोन नहीं रिसीव नही किया वहीं पावर सबस्टेशन के कर्मचारी ने मामले से अवगत कराया तो एस डी ओ ने कहा कि " सालों की बिजली काट दो और अंधेरे में रहने दो " जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है, और उच्चाधिकारी के आने तक पावर सबस्टेशन में डटे रहने व पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित रहने की बात कही है ! मौके पर रोहित मण्डल, आशीष यादव, संजय राणा, पंकज राणा, पवन रविदास,सुखदेव यादव,विष्णु मण्डल,अनिल मण्डल, कुलदीप रविदास,दयानन्द मोदी,देवकुमार यादव, सुनील यादव, समेत दर्जनों की संख्या में लोग शामिल थे !

0 comments: