Our social:

Latest Post

Sunday, July 2, 2017

बैंक दिवस के अवसर पर जीवन ज्योति विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के बीच उपहार वितरण किया गया।

धनबाद। दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा स्टेट बैंक दिवस  के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों के द्वारा मुख्य अतिथि   विम्लेन्दु विकास (क्षेत्रीय प्रबंधक, एसबीआई , धनबाद) को स्वनिर्मित बुके दे कर उनका स्वागत किया गया। विद्यालय की प्राचार्या अपर्णा  दास ने सभी आगंतुकों को जीवन ज्योति विद्यालय के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए कहा कि जीवन ज्योति विगत 28 वर्षों से धनबाद में अपने नाम के अनुरूप दिव्यांग बच्चों के जीवन मे शिक्षा का ज्योत जलाने का काम करती आ रही है। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी आगंतुकों का मन मोह लिया।  विम्लेन्दु विकासजी ने जीवन ज्योति के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि सच मे जीवन ज्योति दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास  के कार्यों को पूरी तत्परता एवं निःस्वार्थ भाव से कर रही है। उन्होंने  जीवन ज्योति विद्यालय को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। आज बैंक दिवस  के अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से विद्यालय में अध्ययनरत 110 दिव्यांग बच्चों को उपहार स्वरूप स्कूल बैग, टिफिन बॉक्स, वाटर बॉटल, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स एवं फ़ूड पैकेट दिए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के  निर्मल कुमार, शिशिर मोहन, मयंक शेखर, जेपी ठाकुर , उज्वल गोराई एवं धनबाद क्षेत्रीय कार्यालय के पदाधिकारी गण एवं जीवन ज्योति विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Saturday, June 10, 2017

800 सालों से भी ज़्यादा पुराना हैं कतरास का माँ लिलोरी मंदिर।


कोयलांचल धनबाद के कतरास के आठ सौ वर्ष पुराने माँ लिलोरी मंदिर में कई रहस्य और इतिहास छिपे हैं.यह मंदिर कतरासगढ़ के राजा की कुल देवी का मंदिर हैं।जानकारी के अनुसार 800 से भी ज़्यादा वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश के रीवा के राज घराने के वंशज से ताल्लुक रखने वाले कतरासगढ़ के राजा सुजन सिंह ने कतरास के इस जंगल में माता की प्रतिमा को स्थापित किया था. पुजारी काजल प्रामाणिक ने बताया हैं कि तब से लेकर आज तक पहली पूजा यहाँ के राज परिवार के सदस्य ही करते हैं. प्रतिदिन यहाँ पशु बली भी चढ़ती है. उसके बाद ही इस मंदिर में अन्य लोग पूजा पाठ करते हैं. राज परिवार के विशाल सिंह ने बताया हैं कि परिवार की 56 वी पीढ़ी आज भी अपनी परंपरा को निभा रही है. वहीं मंदिर से दर्जनों पुजारियों और आसपास के हजारों दुकानदारों का रोजगार जुड़ा है.इस मंदिर में देवी के दर्शन के लिए देश-विदेश से भी  भक्त आते हैं।माता के मंदिर की प्रसिद्धि का पता इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि यहाँ बिहार झारखंड, पं बंगाल और उड़ीसा के अलावे देश के दूसरे हिस्सों से भी श्रद्धालु पहुँच आते हैं. लोगों की ऐसी मान्यता है कि यहाँ जो भी अपनी मुरादे माता से मांगता है ।उसके लिए एक चुनरी में गाँठ बांध कर जाता है. फिर मुराद पूरी होने पर उसे खोलने जरूर आता है.

Friday, June 9, 2017

बारहवीं पास छात्र छात्राओं के लिए हैं मौका मीडिया और आईटी कोर्स कर अपना कैरियर बनाने का।

हीरापुर(धनबाद)।छोटानागपुर इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में सत्र 2017-18 के विभिन्न कोर्सेस के लिए नामांकन सूचना जारी कर दी गई हैं।मीडिया और आईटी के विभिन्न कोर्सेस कर युवा एक बेहतर कैरियर बना सकते हैं।सीआईआईटीएम में बीसीए,बीजे(H),पीजीडीसीए,बीजे,डीसीए,
बीएलआईएस आदि कोर्सेस की पढ़ाई करवाई जाती हैं।सीआईआईटीएम धनबाद के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक हैं।जो लगातार हर वर्ष सैकड़ों छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित कर रोजगार में सहायता करती हैं।अगर आप भी इच्छुक हैं,तो विभिन्न कोर्सेस की जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।

आमिर की फ़िल्म दंगल चीन में सर्वाधिक कमाई करने वाली पहली गैर हॉलीवुड मूवी हैं।


बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'दंगल' भारत मे खूब कमाई के बाद अब चीन में जलवा बिखेर रही हैं।चीन के लोगों को दंगल बहुत ज़्यादा ही पसंद आ रही है। इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वहां के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें बताया कि उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'दंगल' देखी और उन्हें फिल्म बहुत ही ज़्यादा पसंद आई. चीन में पांच मई को दंगल सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी, जिसने चीनी फिल्म उद्योग के सारे रेकार्ड तोड़ चुके हैं।फ़िल्म ने चीन में अब तक 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. चीन में 7000 से अधिक सिनेमाघरों में यह फिल्म अब भी चल रही है. चीन में यह 33वीं ऐसी फिल्म बन गयी है जिसने एक अरब युआन की कमाई को पार किया है.
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं की बातचीत के बाद विदेश सचिव एस जयशंकर ने बताया, 'शी ने कहा कि दंगल चीन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उन्होंने भी यह फिल्म देखी है.
'दंगल चीन में सर्वाधिक कमाई वाली पहली गैर-हॉलीवुड फिल्म बन गयी है. आमिर खान ने हाल ही में कहा था कि उन्हें चीन में फिल्म पसंद किये जाने की उम्मीद थी। लेकिन इतनी शानदार सफलता के बारे में उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था.

ऐतिहासिक धरोहर को बचाने के लिए प्रतिबद्ध हुऐ, सासंद प्रतिनिधि संदीप चटर्जी।


ऐतिहासिक धरोहर को बचाने के लिए प्रतिबद्ध हुऐ, सासंद प्रतिनिधि संदीप चटर्जी।

कुमारधुबी।झारखण्ड और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाले ब्रिटश सम्राज्य का ब्रिज जिसका निर्माण सन 1916 में ब्रिटश सम्राज्य द्वारा किया गया था।सौ साल के यह ब्रिज आज जर्जर अवस्था मे हैं।जिला प्रशासन द्वारा ब्रिज के समीप होर्डिंग लगाया गया है कि भारी मालवाहक तथा बड़ी गाड़ियों का इस ब्रिज पर चलना वर्जित हैं ।लेकिन सारे नियमो को ताख पर रखकर इस ब्रिज पर प्रतिदिन सैकड़ो मालवाहक तथा बड़ी वाहनों का आवागमन बदस्तूर जारी हैं।ब्रिज के सटे महज चंद मिटर पर ही चिरकुण्डा थाना हैं ।मगर प्रशासन,पीडब्लूडी के मिली भगत से सारे नियमो को ताख पर रख कर प्रति दिन सैकड़ो बड़ी गाड़ियाँ बेखोफ़ होकर दौड़ रही हैं।ब्रिज दोनों छोर पर लगे लोहे के पिलर को हटा दिया गया हैं, ताकि मालवाहक आसानी से अपना गाड़ियों को ले जा सके। जिसके कारण झारखण्ड सरकार को प्रतिदिन लाखो की राजस्व की क्षति हो रही हैं।शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि संदीप चटर्जी ने इस धरोहर को जल्द सें जल्द बड़ी वाहनों पर रोक लगाने की माँग की।जिस पर प्रशासन के अधिकारी ने बड़ी वाहनों के रोक-थाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी किया।

झामुमो जिला अध्यक्ष रमेश टुडू के नेतृत्व में जिला समिति द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की 116 वीं पुण्यतिथि तेलीपाड़ा दुर्गामंदिर स्थित भगवान  बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई ।


धनबाद ।झामुमो जिला अध्यक्ष रमेश टुडू के नेतृत्व में जिला समिति द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की 116 वीं पुण्यतिथि तेलीपाड़ा दुर्गामंदिर स्थित भगवान  बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई | इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि भगवान बिरसा ने जल, जंगल,जमीं एवं स्वशासन व सम्मान इत्यादि के लिए अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन के बदौलत अंग्रेजों ने छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम बनाने को मजबूर हुए | परंतु वर्तमान रघुवर सरकार उन महान शहीदों को अपमानित करने का काम CNT/SPT Act में संशोधन कर कर रही है | रघुवर दास बिरसा के वंशजों (झारखंडियों) की आत्मा(ज़मीन) को उनसे छीनकर पूंजीपतियों के हाथों बेचने का काम कर रही है | त्रुटिपूर्ण स्थानीयता परिभाषित कर रघुवर दास ने झारखण्ड के मूलवासी-आदिवासियों के युवाओं के रोजगार को छीनकर अन्य  प्रदेश के युवाओं को देने का काम किया | विकास के नाम पर आदिवासी-मूलवासियों की हज़ारों एकड़ जमीन को "डोभा" बनाकर बर्बाद किया गया, बाकि बची जमीं को मोमेंटम झारखंड के बहाने पूंजीपतियों को देने की रघुवर की तैयारी है | रघुवर राज़ में विधि-व्यवस्था चौपट हो चुकी है , सरकार यहाँ गायों के लिए चिंतित है ,परंतु गौशाला में गायें चारे के बिना मर रही हैं | इस सरकार में गायों की चिंता है परंतु बहन,बेटी और मैं असुरक्षित हैं | बिरसा को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब झारखंड में झारखंडी मुख्यमंत्री सरकार की सरकार बनेगी | कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवन महतो, कंसारी मंडल, युद्धेस्वर सिंह, जग्गू महतो,कल्याण भट्टाचार्य, बलराम महतो,डोरा मण्डल, मदन महतो , अमित महतो,हेमन्त सोरेन, जीतेन सिन्हा , भुवन रवानी,अनिल टुडू, भीम रवानी,सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे | 
                            
                           
         

बेरोजगारी व प्रेमिका के घरवालों की प्रताड़ना से तनाव में आकर युवक ने की खुदखुशी।


धनबाद।निचितपुर टाउनशिप निवासी एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की शाम उसने अपने घर में सल्फास खाया था। गंभीर स्थिति में पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। मृतक के घरवालों के अनुसार चार साल पहले उसकी प्रेमिका ने भी अपने घर में फिनाइल पीकर आत्महत्या कर ली थी। तब से ही विजय परेशान था।
यह आत्मघाती कदम विजय चौहान (32) ने उठाया। युवक की मौत के बाद उसके भाई शंकर दयाल चौहान ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि विजय ने बेरोजगारी और अपनी मृतक प्रेमिका के घरवालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है। शंकर के अनुसार उसके भाई ने शाम में अपने कमरे में जाकर सल्फास खा लिया था। सल्फास खाने के बाद उसने ही घरवालों को इसकी जानकारी दी। बताया था कि लड़की के घरवालों के झूठे केस से वो परेशान है। ऊपर से नौकरी भी नहीं मिल रही है। इन सबसे वो तंग हो चुका है और मरना चाहता है।
शंकर के अनुसार विजय ने एमबीए की थी। काफी दिनों से नौकरी तलाश कर रहा था। कहीं नौकरी नहीं मिल रही थी। इससे वो मानसिक दबाव में था। उसकी प्रेमिका चार साल पहले मर चुकी है। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। लड़की के घरवालों को जब पता चला तो उन्होंने उसकी शादी कहीं और तय कर दी हैं। लड़की यह नहीं चाहती थी। जब उसके घरवाले नहीं माने तो उसने अपने घर में फिनाइल पीकर आत्महत्या कर ली थी। इस सदमे से भी विजय निकल नहीं पा रहा था। शंकर के अनुसार लड़की की मौत के बाद उसके घरवालों ने विजय और उसके पूरे परिवार को झूठे केस में फंसा रखा है। इसको लेकर भी विजय परेशान रहता था। पुलिस ने शंकर का बयान कलमबद्ध किया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

विराट आमसभा में विधायक ढुल्लू महतो का युवाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।


चासनाला ।  यूनाइटेड  कोल वर्कर्स  यूनियन तथा टाइगर फाॅर्स  का  विराट आमसभा  का आयोजन चासनाला सेल महाप्रन्धक कार्यालय के समक्ष किया गया। जिसका नेतृत्व विशाल महतो ने किया।बाघमारा विधायक ढुलू महतो का चासनाला मोड़ पर जमकर स्वागत किया गया और आतिशबाजीयाँ भी  हुई।हज़ारो  की संख्या में जुलुस पाथरडीह लोको  बाजार ,पाथरडीह रेलवे गेट ,बस स्टैंड ,चासनाला   गेट,चासनाला मोड़  होते हुए चासनाला सभा स्थल पंहुचा।फूल माला से विधायक का स्वागत किया गया।विशाल महतो सैकड़ों युवा के साथ जनता मज़दूर संघ (बच्चा गुट )  का दामन छोड़ टाइगर फाॅर्स और एटक यूनियन का दामन  थामा।
मंच पर नहीं दिखे  एक गुट।वक्ता  कुमार महतो ने कहा की सभी कार्यकर्ता सामान हैं ,दिल  मिलाकर कार्य करे,उचित अनुचित देखना  टाइगर फाॅर्स के  मुखिया  का काम हैं .मंच से सिंडिकेट ठेका और डेको आउटसोर्सिंग निशाने पर रहा .टाइगर फाॅर्स के जिलाध्यक्ष टिंकू महतो ने जोरदार  आंदोलन की चेताविनी दी .मोके पर धर्मजीत  सिंह ,विशाल महतो ,विक्रम महतो ,जिसु  डे  ,विवेक  महतो ,अबोध  साव,ललित रॉय ,दीपक महतो ,अधिवक्ता  जयदेव  ,कुमार महतो ,संजय  महतो ,बलराम महतो आदि थे . बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कहा की सेल कंपनी के सभी कोलियरी में मज़दूरों ,रैयत का जो भी समस्या हैं ।उसका समाधान  होगा और कोई भी कंपनी रैयत की जमीन ले लेने के बाद मुआवजा देने में आनाकानी  करते हैं ।

वासेपुर में रेलवे की जमीन की हो रही बिक्री पर विभाग अब तक हैं खामोश।


वासेपुर में रेलवे की जमीन की हो रही बिक्री पर विभाग अब तक हैं खामोश
धनबाद।वासेपुर और आस-पास के इलाकों में रेलवे व झारखंड सरकार की जमीन कब्जा कर उसकी खरीद-बिक्री की जा रही है. ओवरब्रिज से सटे, जोनल ट्रेनिंग स्कूल भूली, कलाली बगान के आस-पास के क्षेत्रों में धड़ल्ले से जमीन कब्जा कर प्लाटिंग व बिक्री हो रही है. धनबाद-गोमो रेल खंड के किनारे कलाली बगान के पास खाली जमीन पर इन दिनों समतलीकरण का काम चल रहा है. दो से ढाई लाख रुपये कट्ठा जमीन बिक रही है. यहीं पर आदिवासी जमीन को पहले ही कब्जा कर दर्जनों भवन बनाये गये हैं.
आदिवासी व गैर मजरुआ जमीन कब्जा कर एक बिल्डर ने काफी पहले ही बेच दी है. कई जगहों पर सरकारी जमीन कब्जा कर चहारदीवारी ही नहीं, बिल्डिंग व दुकान का निर्माण भी कर लिया गया है. आजाद नगर में तो रेलवे का तालाब गायब हो गया है. तालाब पर भवन बन गये हैं.
जमीन कब्जा करने में गैंग्स से जुड़े दोनों गुट के लोग शामिल हैं. इसके अलावा इलाके में अगर कोई जमीन बिकती है तो गैंग्स को गुंडा टैक्स देना पड़ता है. जमीन और रंगदारी के सवाल पर गैंग्स के लोग आपस में भिड़ते भी रहते हैं. वासेपुर में गैंग्स का अभी मुख्य काम जमीन कब्जा व खरीद- बिक्री में रंगदारी है. दोनों गुट एक दूसरे को मात देने में लगे हैं. गैंग्स से जुड़े आर्थिक रूप से संपन्न लोग जमीन कब्जा कर दुकान व मकान बनाकर भी बेच रहे हैं. वासेपुर में अभी किराना दुकान से लेकर कबाड़ी दुकान वालों से भी रंगदारी ली जा रही है. भयवश लोग कुछ बोलने व पुलिस के पास जाने से परहेज कर रहे हैं. इस संबंध में रेलवे का पक्ष जानने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन किसी ने भी कुछ कहने से मना कर दिया.

Thursday, June 8, 2017

धनबाद आसनसोल पैसेंजर फिर से पटरी पर दौड़ेगी।




धनबाद से आसनसोल के बीच दोपहर में चलने वाली पैसेंजर ट्रेन फिर से पटरी पर लौटेगी। पिछले साल आसनसोल पैसेंजर के बरकाकाना तक विस्तार के नाम पर इस ट्रेन के दोपहर के फेरे पर कैंची चला दी गई थी। रेलवे बोर्ड ने एक बार फिर दोपहर में धनबाद-आसनसोल पैसेंजर को चलाने पर सहमति दे दी है।
सात अक्तूबर 2016 को धनबाद से आसनसोल के बीच दोपहर में पैसेंजर ट्रेन ने अंतिम फेरा लगाया था। इसके बाद से लगातार धनबाद के जन प्रतिनिधि, चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य संगठनों के साथ आम लोग इस ट्रेन के पुनर्बहाली की मांग कर रहे थे। लोगों की मांग पर धनबाद के डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी भी गंभीर थे। इस संबंध में उन्होंने कई बार हाजीपुर मुख्यालय से लेकर रेलवे बोर्ड तक के अधिकारियों को पत्र लिखा था। डीआरएम का प्रयास रंग लाया और रेलवे बोर्ड ने ट्रेन को फिर से चलाने की हरी झंडी दे दी। यह ट्रेन सुबह करीब साढ़े 11 बजे आसनसोल से खुलेगी और दोपहर 12.40 तक धनबाद आएगी। दोपहर 1.10 बजे इसे आसनसोल के लिए रवाना किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने फिलहाल अस्थायी तौर पर इस ट्रेन को चलाने की मंजूरी दी है। ट्रेन की भीड़भाड़ को देखते हुए इसे बाद में स्थायी करने की भरोसा दिया गया है। ट्रेन कब से चलेगी इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। रेल अधिकारियों ने बहुत जल्द इस ट्रेन की शुरुआत होगी।

पार्षद महजबीन परवीन ने लोगों को अंधेरे से निजात दिलायी,चौराहे पर लाइट की व्यवस्था दुरुस्त की गई।


वार्ड संख्या 19 में रमजान के मोके पर पार्षद ने लगाया लाइट।

धनबाद ।रमजान का महीना रहमत और बरकत का महीना होता हैं।वार्ड संख्या 19 के वासियों के लिए पार्षद ने खुशियाँ दी हैं।धनबाद नगर निगम के पार्षद महजबीन परवीन ने अपने वार्ड में लाइट लगा कर लोगों का दिल जीत लिया। सब के जुबाँ पर पार्षद का ही नाम आ रहा है।पूरे इलाके में अंधेरा छाया था ।इस समस्या को लोगों ने पार्षद को बताया गया। रमजान के महीने में बहुत दिक्कत होने की वजह पूरे इलाके में लाइट की कोई सुविधा नही होना था।इस इलाके में लाइट नगर निगम के द्वारा लगाया गया है।पर,वार्ड 19  में अभी तक लाइट नही लगी थी। तो,पार्षद ने भी देखा कि हमारी जनता को दिक्कत हो रही है। उसने तुरंत निगम से लाइट के लिए मांग की और मोहल्ले में  लाइट लगवाया।पार्षद ने अपने वार्ड के जनता को ईद से पहले खुशी दी।जो बहुत ही सुकून की बात हैं।

-धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट

Wednesday, June 7, 2017

धनबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर जीएम से मुलाक़ात की।



धनबाद। फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मुखिया राजेश गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद के लचर बिजली व्यवस्था के सुधार हेतू  बिजली विभाग जीएम सुभाष सिंह से मुलाक़ात की।जिला कप्तान ने कहा कि यथा शीघ्र बिजली में सुधार की जाये।आज मेंटेंसस के नाम पर 10 घण्टे बिजली कटौती की जा रही है। जिसे बंद किया जाए और सुचारू रूप से 23 घंटे बिजली दी जाए। अन्यथा जिला चैम्बर के नेतृत्व में आन्दोलन की जाएगी।पुराना बाज़ार चैम्बर प्रेसीडेंट सोहराब खान ने कहा कि विभाग एक कॉन्टेक्ट नंबर जारी करे। ताकि आम आदमी को ये जानकारी मिल सके कि बिजली किस कारण से गई है और बिजली कब आएगी।जिस पर जीएम सुभाष सिंह ने सहमति जताई।इसके साथ साथ 500 केवीए के 4 ट्रांसफ़ॉर्मर पुराना बाजार,जोड़ाफाटक शक्ति मंदिर, पार्क मार्केट हीरापुर,राँगाटाँड़ और 200 केवीए का एक ट्रांसफर्मर ब्लैक रॉक होटल के पास बैंक मोर में लगाने की सहमति बनी।प्रतिनिधि मंडल में जिला कप्तान राजेश गुप्ता,सोहराब खान,उदय प्रताप सिंह,सुरेन्द्र अरोरा,देवाशिष पांडेय,प्रदीप सिंह,अजय वर्मा,राज कुमार गुप्ता,विनोद अग्रवाल,ज्ञानदेव अग्रवाल शामिल थे ।

भाजपा द्वारा बिजली विभाग के जीएम का शव यात्रा निकाला गया।


भाजपाइयो ने बिजली विभाग के  जीएम का शव यात्रा निकाला।

धनबाद। जोड़ा फाटक बिजली के सबस्टेशन के समीप भाजपाइयो ने बिजली विभाग के जीएम सुभाष सिंह का शव यात्रा निकाला,कुछ दिन पूर्व ही सुचारू रूप सें बिजली नही देने के कारण  कार्यालय में प्रदर्शन किया था।जिसके कारण पूरे झारखण्ड राज्य में बिभाग द्वारा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी।और धनबाद बिधायक राज सिन्हा पे झूठा मुकदमा दायर करने के विरुद्ध में आज भाजपाइयो ने बिभाग के जीएम का शव यात्रा निकाला ।